सरदार पूर्ण सिंह का जीवन परिचय द्विवेदी युग के श्रेष्ठ निबंधकार सरदार पूर्ण सिंह का जन्म एबटाबाद जिले के एक गांव में 17 फरवरी सन् 1881 ई0 में हुआ था इनकी आरंभिक शिक्षा रावलपिंडी में हुई थी हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद यह लाहौर चले गए हैं लाहौर के एक कॉलेज से इन्होंने एफ0 ए0 की परीक्षा उत्तीर्ण की इसके बाद विशेष छात्रवृत्ति प्राप्त कर सन् 1900 ई0 में रसायन शास्त्र के विशेष अध्ययन के लिए यह जापान गए और वहां इंपीरियल यूनिवर्सिटी में अध्ययन करने लगे जब जापान में होने वाली विश्व धर्म सभा में भाग लेने के लिए स्वामी रामतीर्थ वहां पहुंचे तो उन्होंने वहां अध्ययन कर रहे भारतीय विद्यार्थियों से भेंट की इसी क्रम में सरदार पूर्ण सिंह से रामतीर्थ की भेंट हुई रामतीर्थ से प्रभावित होकर उन्होंने वहीं से संन्यास ले लिया और रामतीर्थ के साथ ही भारत लौट आए रामतीर्थ जी की मृत्यु के बाद उनके विचारों मे परिवर्तन हुआ इनको देहरादून की इंपीरियल फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट मैं ₹700 महीने की एक अच्छी अध्यापक की नौकरी मिल गई यहीं से इन के नाम के साथ अध्यापक शब्द जुड़ गया यह स्वतंत्र प्रवृति के व्यक्ति थे इसलि...
General Knowledge Questions For Railway Group - D Exam Q. कार्य का मात्रक है (a) जूल (b) न्यूटन (c) वाट (d) डाइन Ans: (a) जूल Q. प्रकाश वर्ष इकाई है (a) दूरी की (b) समय की (c) प्रकाश तीव्रता की (d) द्रव्यमान की Ans: (a) दूरी की Q. एंपीयर का मात्रक है (a) प्रकाश तीव्रता का (b) विद्युत आवेश का (c) विद्युत धारा का (d) चुंबकीय क्षेत्र का Ans: (c) विद्युत धारा का Q. पारसेक इकाई है (a) दूरी की (b) समय की (c) प्रकाश की चमक की (d) चुंबकीय बल की Ans: (a) दूरी की Q. क्यूरी किसकी इकाई का मान है? (a) रेडियोएक्टिव धर्मिता (b) तापक्रम (c) ऊष्मा (d) ऊर्जा Ans: (a) रेडियोएक्टिव धर्मिता Q. दाब का मात्रक है- (a) पास्कल (b) डाइन (c) अर्ग (d) जूल Ans: (a) पास्कल Q. कैंडेला मात्रक है (a) ज्योति फ्लक्स (b) ज्योति प्रभाव (c) ज्योति दाब (d) ज्योति तीव्रता Ans: (d) ज्योति तीव्रता Q.जूल निम्नलिखित की इकाई है (a) ऊर्जा (b) बल (c) दाब (d) तापमान Ans-(a) ऊर्जा Q. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं (a) कैलोरी (b) केल्विन (c) जूल (d) अर्ग Ans-(a) कैलोरी Q. विद्युत मात्रा की इकाई...
Welcome to Tamil Csc Vle Blog Tamil Csc Vle blog is all about Presenting Useful CSC and Knowledge and Providing information about Government jobs and Private jobs information to India People. Thanks For Your Support...........
Comments
Post a Comment