सरदार पूर्ण सिंह का जीवन परिचय
सरदार पूर्ण सिंह का जीवन परिचय द्विवेदी युग के श्रेष्ठ निबंधकार सरदार पूर्ण सिंह का जन्म एबटाबाद जिले के एक गांव में 17 फरवरी सन् 1881 ई0 में हुआ था इनकी आरंभिक शिक्षा रावलपिंडी में हुई थी हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद यह लाहौर चले गए हैं लाहौर के एक कॉलेज से इन्होंने एफ0 ए0 की परीक्षा उत्तीर्ण की इसके बाद विशेष छात्रवृत्ति प्राप्त कर सन् 1900 ई0 में रसायन शास्त्र के विशेष अध्ययन के लिए यह जापान गए और वहां इंपीरियल यूनिवर्सिटी में अध्ययन करने लगे जब जापान में होने वाली विश्व धर्म सभा में भाग लेने के लिए स्वामी रामतीर्थ वहां पहुंचे तो उन्होंने वहां अध्ययन कर रहे भारतीय विद्यार्थियों से भेंट की इसी क्रम में सरदार पूर्ण सिंह से रामतीर्थ की भेंट हुई रामतीर्थ से प्रभावित होकर उन्होंने वहीं से संन्यास ले लिया और रामतीर्थ के साथ ही भारत लौट आए रामतीर्थ जी की मृत्यु के बाद उनके विचारों मे परिवर्तन हुआ इनको देहरादून की इंपीरियल फॉरेस्ट इंस्टीट्यूट मैं ₹700 महीने की एक अच्छी अध्यापक की नौकरी मिल गई यहीं से इन के नाम के साथ अध्यापक शब्द जुड़ गया यह स्वतंत्र प्रवृति के व्यक्ति थे इसलि...
Comments
Post a Comment